उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

राज्यपाल महोदय उत्तराखंड द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के दृष्टिगत ली बैठक……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- राज्यपाल महोदय उत्तराखंड द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के दृष्टिगत बैठक ली। जिसमें उनके द्वारा समस्त जनपदों में मानसून 2024 में हुईं क्षतियो के सापेक्ष की गयी त्वरित कार्यवाही की रिपोर्ट ली गयी साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की आपदाओं से निपटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके द्वारा किये जाने वाले प्रबंधन/कार्यों एवं त्वरित प्रतिवादन से समय रहते बहुत से व्यक्तियों की जान-माल व होने वाली अन्य क्षतियो को रोका जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

सचिव,आपदा प्रबंधन देहरादून द्वारा जनपद उधमसिंह नगर में  विगत 07-08 जुलाई  को हुई अतिवृष्टि से खटीमा,सितारगंज व अन्य तहसीलो में हुई क्षतियो के संबंध में  राज्यपाल महोदय को अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के कुशल संचालन में प्रभावितो को शीघ्र-अतिशीघ्र राहत सहायता व खाद्यान इत्यादि की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा जनपद की व्यवस्थाओं को लेकर आपदा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य व जनपद के द्वारा की गई तैयारियो के बारे में अवगत कराया गया जिसमें प्रभावितो को राहत सहायता से खाद्यान वितरण व आश्रय स्थल से संबंधित व्यवस्थाओ के बारे में बताया गया।

Leave a Reply