उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

 वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतीश छाबड़ा  के निवास पर आयोजित की गई नीमा रुद्रपुर इकाई की सभा…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-मंगलवार को नीमा रुद्रपुर इकाई की सभा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतीश छाबड़ा  के निवास स्थान पर आयोजित की गई। इसमें आयुर्वेद जिला अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशुतोष पंत  की अध्यक्षता में नीमा रुद्रपुर के चिकित्सकों ने भाग लिया। सभा का संचालन डॉ सतीश कुमार वर्मा जी ने किया। जिसमें संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई एवम आयुर्वेदिक चिकित्सकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

 

डॉ आशुतोष पंत जी ने सभी चिकित्सकों को आयुर्वेद घर घर पहुचने एवं पर्यावरण को बचाने के लिए अपने अनुभवो को भी बताया। ज्ञात हो डॉ आशुतोष पंत जी पर्यावरण संरक्षण में अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं और अभी तक 3 लाख 72 हज़ार पौधों को लगा चुके है। यह एक मील का पत्थर हैं। डॉ पंत जी यह सेवा एकला चलो रे के सिद्धांत पर कर रहे हैं। बिना किसी संगठन से जुड़े, बिना किसी संगठन से, व्यक्ति से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता लिये यह कार्य निस्वार्थ भाव से निभा रहे हैं। आज भी डॉ पंत जी ने नीमा चिकित्सकों को जामुन,आँवला, अमरूद,नींबू, शरीफा, कटहल, के लगभाग100 पेड़ वितरित किये । सभी चिकित्सकों को पर्यावरण बचाने, पेड़ लगाने एवं उन्हें बच्चों की तरह पालने की शपत दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

नीमा रुद्रपुर की सभा मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विश्वमित्र शास्त्री जी ने जीवन मे आयुर्वेद के योगदान पर प्रकाश डाला। आयुर्वेद कैसे रोग को जड़ से समाप्त करता है और रोगी की पीड़ा बिना किसी दुष्प्रभाव से हरता है। बैठक में वरिष्ठ पूर्व चिकित्सा डॉ अजय कुमार गुप्ता जी ने अपने विचारों से आयुर्वेद के लाभ विस्तार से बताए। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ सी डी ठुकराल, डॉ हितेशकुमार ,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

डॉ राकेश चिलाना, डॉ पवन कक्कड़, डॉ कंचन गम्भीर , विकास सचान डॉ सुखविंदर सिंह, डॉ प्रशांत,डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ रविंदर सिंह, वरिष्ट चिकित्सक डॉ हरद्वार शुक्ला जी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत मे डॉ पवन कक्कड़ ने सभी चिकित्सा बंधुओं का हदय से आभर प्रकट किया एवं भविष्य में आयुर्वेद के उत्थान के लिये सभी से सहयोग की मांग की। सभा के समापन पर डॉ सतीश छावड़ा जी ने बैठक में आये अभी साथियों का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए सभी के उज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

Leave a Reply