उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी- सम्मोहित कर आशा कार्यकर्ता का लूटे मंगलसूत्र और कान के टॉप्स……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र स्थित नल बाजार में शुक्रवार को एक आशा कार्यकर्ता को सम्मोहित कर दो युवकों ने लूट लिया। घटना के 10 मिनट बाद आशा कार्यकर्ता होश आई  तो पता चला कि आरोपी युवक कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र को लेकर गायब हो गए। जानकारी के अनुसार, एक आशा कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को नल बाजार गई थीं। एक युवक ने उसके पास आकर कहीं का पता पूछा।

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस के अवसर पर किया गया एक कार्यक्रम का आयोजन…….

कुछ ही पल में पीछे से दूसरा युवक आया और उसने महिला को पांच सौ रुपये का नकली नोट दिखाया। इसके बाद आशा कार्यकर्ता बेसुध सी हो गई और उसे कुछ समझ में नहीं आया। युवकों के कहने पर महिला ने कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर उन्हें दे दिए। इसके बाद आरोपी नकली नोट और पत्थर के चार टुकड़े महिला के हाथ पर बांध गए।

Leave a Reply