उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

धर्मान्तरण कानून व महिला आरक्षण बिल राज्य हित मेंः एडवोकेट जोशी-सीएम का जताया आभार….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-राज्य आदोलनकारी व पूर्व कोषाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एडवोकेट दीप जोशी ने धामी सरकार द्वारा एतिहासिक बिल धर्मान्तरण कानून लाने पर उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में इससे जबरन धर्म परिर्वन करने वालों पर अंकुश लगेगा।

 

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

जोशी ने कहा कि यह बिडंबना रही है कि आज तक इस मामले में गंभीरता से नहीं सोचा गया। साथ ही सरकार द्वारा ऐसे केसों के मामलों में पीड़ित पक्ष को मुआवजे की घोषणा का भी स्वागत किया है। इसके अलावा राज्य में महिलाओं को सरकारी नौकरियेां में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलने को मातृशक्ति की जीत बताया।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

उनका कहना था कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड की अवधारणा के अनुसार कार्य हो रहा है। साथ ही आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों मंे भी धामी सरकार राज्य के हितों को देखते हुए अहम निर्णय लेगी। कहा कि युवा सीएम धामी राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो उनके कार्यों से प्रतिबिंबित हो रहा है।

Leave a Reply