उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

 सरकारी इंटर कॉलेज निर्माण को लेकर भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण-विधायक……

ख़बर शेयर करें -

70 साल से नही बना कोई  सरकारी इंटर कॉलेज- शिव अरोरा…..

रुद्रपुर- इंटर कालेज निर्माण को लेकर विधायक शिव अरोरा ने कसी कमर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गांगपुर रोड स्थित शैलजा फार्म पर नगर निगम की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। आपको बता दे की विधायक बनने के बाद से लगातार रुद्रपुर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यो पर शिव अरोरा कार्य कर रहे,1952 के बाद से रूद्रपुर में 70 साल बीत गये अदित्यनाथ झा कॉलेज के बाद कोई सरकारी इंटर कॉलेज का निर्माण नही हुआ है 2006 में GGIC बालिका कालेज का निर्माण प्रीत विहार में हुआ था जिसमे सिर्फ बालिकाएं ही शिक्षा ग्रहण करती है।विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर में सिडकुल आने से यहाँ की आबादी चार लाख से भीअधिक हो गयी है जिसको देखते हुए ट्रांजिट कैम्प।जगतपुरा,मुखर्जीनगर,संजय नगर खेड़ा,शिव नगर ,गड्ढा कालोनी जैसी घनी आबादी के क्षेत्रो में हमारे गरीब परिवार रहते हैं

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

जिनके बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिये शहर क्षेत्र में लगभग दो से ढाई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और उसमें भी गरीब परिवार ऐसे हैं जो उनकी शिक्षा का खर्च वहन नही कर पाते और काफी बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। विधायक शिव अरोरा ने निश्चित रूप से इन घनी आबादी क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गंगापुर रोड स्थित शैलजा फार्म पर भूमि का निरीक्षण किया है।और यह भूमि के आस पास बहुत बड़ी आबादी वाले क्षेत्र लगे हुए हैं विधायक ने बताया निश्चित रूप से इसको लेकर खण्ड से प्रस्ताव ज़िला शिक्षा अधिकारी के यह से निदेशालय के माध्यम से प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है और शासन स्तर पर भी इंटर कॉलेज निर्माण को लेकर विधायक स्वयं भी इसके निर्माण का रास्ता जल्दी साफ हो इसके लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

शिव अरोरा ने कहा विधायक बनने बाद से ही उनके एजेंडा में था कि ट्रांजिट कैम्प और उसके आस पास के क्षेत्र के बच्चो के लिये एक सरकारी इंटर कॉलेज का निर्माण हो जिसको लेकर प्रस्ताव शासन पर प्रस्ताव विचारधीन है और उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय मे शासन स्तर पर कार्यवाही पूर्ण होते ही इसके निर्माण का कार्य धरातल पर नजर आयेगा।विधायक ने कहा इंटर कालेज के निर्माण से हमारे गरीब परिवार के बालक बालिकाओं को इनका सीधा लाभ मिलेगा और हमारे बच्चे अपने निकटम क्षेत्र में रह के अच्छी शिक्षा ग्रहण करे इसके चलते विधायक ने भूमि निरीक्षण किया। विधायक ने कहा इंटर कॉलेज निर्माण को लेकर वह स्वयं शासन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

 

रुद्रपर क्षेत्र की घनी आबादी को देखते हुए यह क्षेत्र की जरूरत भी है और एक सुविधाओं से पूर्ण इटर कालेज निर्माण का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशन पर कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी इंटर कॉलेज निर्माण का कार्य जल्द अस्तित्व में आयेगा।ऐसा विश्वास है,विधायक शिव अरोरा ने कहा वह रुद्रपुर क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव कार्य कर रहे हैं एक आदर्श विधानसभा के रूप में आने वाले समय मे रुद्रपुर विधानसभा नजर आयेगी ऐसा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर ज़िला शिक्षा अधिकारी आर सी आर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, सुरेश कोली, राधेश शर्मा, किरण राठौर, प्रेमपाल, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, किरन विर्क, कृष्ण पाल, मदन दिवाकर, राजेन्द्र राठौड़,रोबिन विश्वास, सोनू वर्मा,हीरा लाल, और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply