उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विवाविद्यालय ने आयोजित पौधारोपण कार्येक्रम में किया पौधरोपण………

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-एलुमनी सेल कुमाऊं विवाविद्यालय द्वारा आयोजित पौधारोपण में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो दीवान सिंह रावत डीएसबी में पौधरोपण किया तथा पदम एवम गिंगको का पौधा रोपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा पौधे जीवन का आधार है तथा पौधा लगाना पर्यावरण संरक्षण के रचनात्मक पहल है ।

इधर एलुमनी सेल के अन्य पौधारोपण में पेट्रोफिजिक्स एंड जियोमेकेनिक्स टीम लीड शैल टेक्नोलॉजी इंडिया शैल के टीम लीडर ज्योति कांडपाल बेंगलुरु ने सिल्वर ओक के पौधे डीएसबी कैंपस में रोप कर प्रकृति संरक्षण मै योगदान किया ।  एलुमनी ज्योति ने कहा कि पूर्व छात्र अपने संस्थानों से जुड़ कर रचनात्मक पहल कर सकते है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

इसमें गीतांजलि ,दिशा ,हिमानी ,दीपा शामिल रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में ,वित्त नियंत्रक अनिता आर्य ,शुद्ध निदेशक एवं एलुमनी सेल के महासचिव प्री ललित तिवारी , डी एस डबलू प्रो एल एस लोधियाल,विभागाध्यक्ष भौतिकी एवम संयोजक प्रो संजय पंत ,उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, एल डी उपाध्याय ,कुंदन शामिल रहे ।

Leave a Reply