उत्तराखण्ड चंपावत ज़रा हटके

कुमाऊं आयुक्त ने शारदा घाट से लेकर पूर्णागिरि क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश…….

ख़बर शेयर करें -

चंपावत-कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को आईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे,जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी एवं अन्य जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टनकपुर के शारदा घाट से लेकर पूर्णागिरि क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। टनकपुर स्थित शारदा घाट पहुंचे कुमाऊं आयुक्त को जिलाधिकारी द्वारा शारदा घाट में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे घाट सौंदर्यीकरण एवं अन्य क्षेत्रों में कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षा के कार्यों की जानकारी दी।

शारदा घाट निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं और व्यापारियों का भी हाल जाना। व्यापारियों ने आयुक्त दीपक रावत को शारदा घाट पर श्रद्धालुओं के लिए और अधिक आवश्यक व्यवस्था व व्यापारियों के लिए टीन शेड बनाए जाने हेतु सुझाव दिया। शारदा घाट निरीक्षण के बाद आयुक्त ने पूर्णागिरि क्षेत्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभी शौचालय की अस्थाई व्यवस्था की गई है और जैसे ही फॉरेस्ट ट्रांसफर प्रस्ताव पूरे हो जाएंगे तभी स्थाई सौचालयों का निर्माण किया जायेगा। आयुक्त द्वारा मार्ग में स्थित बाटनागड़ में बनने वाले मोटर ब्रिज के संबध में भी आवश्यक जानकारी अधिकारियों से ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

इस दौरान उन्होंने ठूलीगाड़ और सीम चुका मार्ग पर बीते दिनों दुर्घटना स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूर्णागिरि दर्शनार्थियों को ढोने वाली टैक्सी, बसों के हैंडब्रेक आदि भी चेक किए गए। वही यात्रियों की सुरक्षा हेतु वहां उपस्थित सभी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पैरामोटरिंग भी की और पायलट अमित परमार से सुरक्षा संबंधित जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

उन्होंने कहा कि टनकपुर क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं।इस क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल यूनुस, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार पूर्णागिरि पिंकी आर्या, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply