नशा तस्कर कॉलेजों के युवाओं को करते हैं नशा सप्लाई, पूर्व में भी जा चुके हैं जेल।
पौड़ी- मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू श्रीनगर टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर नलिन बिष्ट, अनुराग भाकुनी व अंशुल रावत को उनके वाहन महिंद्रा 3XO में 8.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कीर्तिनगर पुल के पास गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.नलिन बिष्ट (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रवीण सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिंडी, देहलचौरी, श्रीनगर,पौड़ी गढ़वाल।
2.अनुराग भाकुनी (उम्र-24 वर्ष) पुत्र अरविंद सिंह, निवासी-कुसुमखेड़ा, आदर्श कॉलोनी, हल्द्वानी, नैनीताल।
3.अंशुल रावत (उम्र 21 वर्ष) पुत्र सुनील रावत, निवासी-ग्राम कोटी, कमेडा, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल
8.76 ग्राम अवैध स्मैक
वाहन 3XO रंग काला (सीज)
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1.अंशुल रावत-
मु0अ0स0 14/21, 8/21 एनडीपीएस एक्ट,
मु0अ0स0 59/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट
2.अनुराग भाकुनी-
मु0अ0स0 54/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री मनिभूषण श्रीवास्तव
वरिष्ठ उपनरीक्षक श्री लोकेंद्र बहुगुणा
उपनिरीक्षक श्री मुकेश भट्ट
अपर उपनिरीक्षक श्री शशिभूषण
अपर उपनिरीक्षक श्री सुशील शर्मा -CIU श्रीनगर
मुख्य आरक्षी श्री संदीप चौहान कोतवाली श्रीनगर
मुख्य आरक्षी श्री शशिकांत त्यागी-CIU श्रीनगर
आरक्षी श्री आशीष-CIU श्रीनगर
आरक्षी श्री मुकेश आर्य
आरक्षी श्री नरेश फर्त्याल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें