उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बांग्ला नाटक पुस्तक विमोचन, बांग्ला भाषा शिक्षा अभियान के तहत किया गया प्रबुद्धजनों का सम्मान…….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर- बांग्ला शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के प्रतियोगिता के तहत कई शार्ट फिल्म प्रदर्शित की गई । बांग्ला पुस्तक का विमोचन किया गया वहीं बांग्ला भाषा शिक्षा अभियान में सहभागी बने शिक्षकों साहित्यकारों रंग कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया बन गया भाषा संस्कृति मंच उत्तराखंड के तत्वावधान में रूद्रपुर नगर निगम सभागार में बांग्ला शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, शंकर चक्रवर्ती द्वारा लिखित बांग्ला पुस्तक नाटक ‘विभाजनेर विभीषिका’ का आयोजन किया गया।

 

मुख्य अतिथि कोलकाता यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार नीतीश विश्वास, विशिष्ट अतिथि मेयर रामपाल सिंह, चंद्रकांत मण्डल, डॉक्टर जगदीश चंद्र मंडल, सुभाष मंडल, रविंद्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया वहीं रक्षित कुमार ने रविंद्र संगीत गीत गाकर कार्यक्रम बंगमयी कर दिया। मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शंकर चक्रवर्ती द्वारा लिखित बांग्ला पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि नीतीश विश्वास एवं मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

नाटक के लेखक शंकर चक्रवर्ती ने कहा कि विभाजन की तत्कालीन कहानी पर लिखित नाटक में सत्यता झलकती है। मुख्य अतिथि नीतीश ने कहा कि पुलिन विश्वास बंगाली की इतिहास में एक विख्यात व्यक्तित्व रहे हैं । हम आपस में इस तरह सहयोगिता से बंगालियों का उत्थान कर सकते हैं । बंगालियों की खेती-बाड़ी और मेहनत करने की विशेष गुण के कारण क्षेत्र में समृद्धि की भूमिका बड़ी है । पुस्तक विमोचन पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बांग्ला साहित्य पर कार्य होना और सांस्कृतिक उत्थान के कार्य होना एक सकारात्मक पहल है।

फेस्टिवल में उड़ीसा से एक, उत्तराखंड से पांच और पश्चिम बंगाल से 12 फ़िल्म की प्रतियोगिता हुई। खबर लिखे जाने तक फ़िल्म फेस्टिवल जारी थी। वहीं मंच की ओर से स्वर्गीय हरेंद्रनाथ मलिक मेमोरियल अवार्ड जात्रा-ड्रामा के तहत चंद्रकांत मंडल, डॉ. अभिजीत कुमार मेमोरियल अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री के लिए संजय बा लछाड़, बांग्ला भाषा एवं संस्कृति अवार्ड साहित्य-म्यूजिक में स्व. दीप्ती सुंदर मल्लिक एवं स्वर्गीय पुलिंग विश्वास मेमोरियल अवार्ड लाइफटाइम अचीवमेंट फॉर सोशल वर्क के लिए नितिन मलिक को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

वहीं बांग्ला भाषा शिक्षा अभियान क्व तहत सहयोगी शिक्षक रवि सरकार, नित्यानंद मंडल, कृपा सिंधु राय, मानिक शुक्ला, प्रफुल्ल विश्वास, गोष्ट कुमार, अशोक विश्वास, सुभाष गुसांई, श्यामली विश्वास एवं रीता चटर्जी को शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बंगीय भाषा-संस्कृति मंच उत्तराखंड के संयोजक प्रकाश अधिकारी ने कहा कि बांग्ला भाषा-संस्कृति, साहित्य, संगीत एवं कला को एक मंच देने का लक्ष्य है। उत्तराखंड बंगालियों की कला-संस्कृति के उत्थान के एक मंच उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

जिसके तहत कलात्मक और साहित्य, फिल्म जैसे विधा पर काम हो सकते हैं और उत्तराखंड में इसकी बहुत बड़ी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है । इस समारोह में शक्तिफार्म, दिनेशपुर, रुद्रपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.जगदीश मंडल एवं संरक्षक-मार्गदर्शक-लेखक शंकर चक्रवर्ती, डायरेक्टर प्रताप दत्ता, कवि समीर राय, संरक्षक नारायण महाजन, असीम कांति रक्षित, तरुण सेन, डॉ. जगदीश मण्डल, अजीत विश्वास, देवप्रकाश चक्रवर्ती, अम्बरीश विश्वास, रेडियो जॉर्नलिस्ट पद्दोलोचन विश्वास, अमृत विश्वास,

 

कालीपद विश्वास ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का सफल संचालन डाइरेक्टर प्रताप दत्ता एवं रीता राय ने संयुक्त रूप से किया। इस समारोह में पंकज राय, दीपक चक्रवर्ती, कार्तिक सरकार, सुब्रत विश्वास, मृदुल अधिकारी, डॉक्टर सुनील हालदार, रोहिताश्व मलिक, विरिंचिपद राय, अरविंद राय, संजय साहा, नारायण शाह सहित सैकड़ों बुद्दिजीवी मौजूद रहें।

Leave a Reply