उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ ऐतिहासिक चैती मेले का आगाज….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में ऐतिहासिक चैती मेले का आज 2 अप्रैल दिन शनिवार को उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और एसएसपी डॉक्टर शंभूनाथ टीसी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एएसपी चंद्रमोहन , सीओ वीर सिंह काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी मेला प्रभारी विद्या दत्त जोशी समेत सैकड़ों गणमान्य और पुलिस फोर्स मौजूद रहा। मेले उद्घाटन पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि मेला पिछले 2 साल से कोरोना वायरस के चलते स्थगित हो रहा था।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

इस बार प्रभु की कृपा से कोविड-19 नहीं है, इस कारण मेले को परमिशन दी गई है। फिलहाल मेले का उद्घाटन तो कर दिया गया है लेकिन मेले में पहले की तरह से रौनक नहीं दिखाई दे रही है। फिर भी उन्होंने पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं, कि मेले में किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही उस पर कार्रवाई की जाए साथ ही मेले की साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

इसी के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ टीसी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने में नागरिकों की पहली जिम्मेदारी बनती है। और बाहर से आने वाले व्यक्ति पर भी खास निगाह रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाए कोई भी व्यक्ति मेले के अंदर हुड़दंग मचाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आज भारी भीड़ के चलते मेले का विधिवत उद्घाटन हो गया और आज से मेला सुचारू रूप से चालू हो गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

Leave a Reply