उत्तराखण्ड रानीखेत

भारी बारिश ने चौबटिया के समीप स्थित भालू डैम को किया लबालब…

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं रानीखेत के चौबटिया के समीप स्थित भालूडैम कृत्रिम झील को भी‌ लबालब देखा गया है। यहां जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। जिस कारण अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

आपको बता दें भालू डैम एक कृत्रिम झील है। 1903 में ब्रिटिश शासकों ने इसे डैम के रूप में विकसित किया। चौबटिया और रानीखेत को तब यहीं से पानी की आपूर्ति होती थी। हालांकि चौबटिया के लिए अब भी यहीं से पानी की आपूर्ति की जाती है। भालू डैम में लगभग 500 मीटर लंबा और लगभग 50 मीटर चौड़ा देवदार का जंगल भी है। जिसे देववनी के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

बांज, बुरांश और देवदार के घने जंगलों के बीच स्थापित इस डैम में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। वर्षों से इसे‌ विकसित करने की मांग होती रही है, लेकिन बहत्तर घंटे की बारिश‌ ने‌ डैम को पानी से विकसित कर दिया है जिस कारण यहां का मंजर देखने योग्य है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

वहीं राजकीय पालीटेक्निक कालेज चौनलिया की दिवार बारिश के चलते गिर गई है। जिसकी जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई है।

 

Leave a Reply