हल्द्वानी- ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने के प्रकरण में गिरफ्तार हल्द्वानी के युवक के एलबी गैंग के संपर्क में आने के पीछे चौकाने वाली वजह सामने आई है। पुलिस के अनुसार चार लाख का कर्ज चुकाने के लिए हल्द्वानी के नागेंद्र ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को फेसबुक के माध्यम से खोजा। इसके बाद रंगदारी मांगने की साजिश रची गई। पुलिस के अनुसार नागेंद्र चौहान हल्द्वानी में साइबर कैफे और ऑनलाइन बस-ट्रेन के टिकट बुकिंग का काम करता था।
कालाढूंगी रोड पर उसकी दुकान थी। इस बीच उस पर चार लाख रुपये का कर्ज हो गया। कर्ज चुकता नहीं किया तो देनदार पीछे पड़ गए। फेसबुक के माध्यम से नागेंद्र की दोस्ती लॉरेंस के गुर्गे रॉकी से हो गई। फेसबुक मैसेंजर के जरिये मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत शुरू हो गई।
दोनों में विश्वास बढ़ा तो एक दिन नागेंद्र ने रॉकी के बताया कि वह चार लाख के कर्ज में है। रॉकी ने नागेंद्र से कहा, तुम्हारे जैसे लोगों के लिए लॉरेंस अन्नदाता है और बिश्नोई गैंग तुम्हें कर्ज से उबार सकता है। रॉकी ने उससे हल्द्वानी के धन्नासेठों की लिस्ट बनाने और उनके मोबाइल नंबर देने को कहा। बताते हैं कि नागेंद्र हल्द्वानी में छात्रनेता रह चुका है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें