देहरादून- मां भद्रकाली दिव्य देव डोली का स्थापना दिवस विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, मां भद्रकाली सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित श्री मनोज धस्माना जी की देखरेख में मां के मुख्य यजमान श्री अनुपम खत्री जी ने सपरिवार मां का पूजन ,हवन विधिपूर्वक संपन्न कराया जिसके पश्चात मां का विशाल भंडारा आयोजित किया गया ,जिसमें नवदुर्गा के नौ रूपों में नौ कन्याओं को भंडारे का प्रसाद जिमाया गया, इस यज्ञ की मुख्य संरक्षिका श्रीमती मधु भट्ट जी जी व श्रीमती सोनिया आनंद जी के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ
इस देव कार्य में अपना पूर्ण सहयोग करने वाले व समिति के सदस्य जिसमें श्री सोनू कंणवाल जी ,श्री बृजमोहन गोसाई जी श्रीमती गीता रानी श्री अशोक अनेजा जी,श्रीमती गीता साहनी जी श्रीमती नीलम त्यागी जी श्री राजेश सहगल मां के मुख्य पुरोहित आचार्य श्री सुनील ममगाईं, मुकेश भारद्वाज जी आचार्यआयुष बडोनी, रिंकी, श्रीमती सरला बिष्ट, भूमिका पूजा शर्मा , भावन डोरा श्रीमती उषा थपलियाल जी का मुख्य योगदान रहा समिति के अध्यक्ष पंडित मनोज धस्माना जी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व गरीब बच्चों की शिक्षा व वस्त्र वितरण व जन मानस के हित में कार्य करने के साथ साथ गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करना ,आदि कार्य किए जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें