Breaking News

शिमला बाईपास पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: बस और लोडर ऑटो की टक्कर में बच्चे समेत दो की मौत, 14 घायल….. काशीपुर में विकास की रफ्तार तेज, 60 दिनों में 63 करोड़ के कार्य धरातल पर – बदलेगी शहर की तस्वीर….  रूद्रपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग…. गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन के नवगठित संचालन मंडल को मिली प्रेरणा, सेवा भावना से काम करने का संदेश…. कोटद्वार में यूथ कांग्रेस की बैठक, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान और प्रदेश के मुद्दों पर हुई चर्चा….  उत्तराखंड की अस्मिता पर संकट: क्या कुमाऊनी-गढ़वाली अपने ही राज्य में हो जाएंगे बेगाने?…. 

हल्द्वानी शहर में रामपुर रोड पर तीन जगह रोडो का किया गया शिलान्यास…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में रामपुर रोड पर तीन जगह रोडो का शिलान्यास किया गया जी अवसर पर हमारे सर मानवाधिकार समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी क्योंकि उनके प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया। सर्व मानव अधिकार के पदाधिकारी के प्रयासों के माध्यम से रामपुर रोड पर तीन जगह सड़क निर्माण कार्य किया गया मैं नगर निगम महापौर डा0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं

 

यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे सर्व मानव अधिकार के प्रयास अथक रहे। हल्द्वानी।हल्द्वानी शहर में रामपुर रोड पर तीन जगह रोडो का शिलान्यास किया गया जी अवसर पर हमारे सर मानवाधिकार समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी क्योंकि उनके प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया। सर्व मानव अधिकार के पदाधिकारी के प्रयासों के माध्यम से रामपुर रोड पर तीन जगह सड़क निर्माण कार्य किया गया मैं नगर निगम महापौर डा0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं

 

यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे सर्व मानव अधिकार के प्रयास अथक रहे।मुख्य भूमिका हमारे वार्ड के पार्षद मिस्टर दिनेश नेगी वार्ड नंबर 55 के पार्षद अमित बिष्ट  वार्ड नंबर 56 के राजेंद्र नेगी जी महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। सर्व मानवधिकार संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका सक्सेना, शहर का मेयर श्री योगेंद्र रौतेला और ओक वुड टावर के पदाधिकारी अध्यक्ष  विजय कुमार सक्सेना उपाध्यक्ष श्री पवन साहनी कोषाध्यक्ष अमित कुमार गर्ग और समिति के सीनियर पर्सन श्री पंत और श्री लटवाल जो समिति के अलावा आसपास के लोगों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!