उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सड़क और नाली निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर किया विधिवत शुभारंभ…….. 

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-मेयर रामपाल सिंह ने वार्ड नंबर 38 आवास विकास में रिंग रोड से लेकर शिव शक्ति मन्दिर तक तक सड़क एवं दोनों और नाली निर्माण कार्य का वार्ड की पार्षद रीना जग्गा एवं पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार खनिजो के साथ संयुक्त रूप से विधिवत नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने मेयर रामपाल का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है।

 

शहर को मॉडल के रूप में विकसित करने के प्रयास लगातार जारी है। सभी वार्डाे में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब चार साल के अब तक के कार्यकाल में उन्होंने हमेशा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है। उनका प्रयास रहा है कि जनता को शिकायत का मौका न दिया जाये। नगर निगम में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। सभी कार्य परदर्शिता के साथ कराये जा रहे हैं और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के भी प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

जनता से जो वायदे उन्होंने चुनाव के दौरान किये थे उनमें से अधिकांश को पूरा किया जा चुका है। मेयर ने कहा नगर निगम के माध्यम से जो भी कार्य संभव हैं उन्हें कराने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होनें कहा कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता के साथ कराये जा रहे हैं। विकास कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

मेयर ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से इस सड़क की हालत बहुत खराब थी बरसात के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी जिसके निर्माण की जरुरत बहुत जरूरी थी आज से इसका निर्माणकार्य प्रारम्भ हो चुका है जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें सेवा का अवसर दिया है उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेयर ने कहा कि आवास विकास में जो भी समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए भी शीघ्र प्रयास किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

इस अवसर पर नितेश गुप्ता, प्रेमचंद सिंह,राम अवतार, जोहरी वीके श्रीवास्तव, राजेश अरोड़ा, परमजीत सिंह, केवल कृष्ण, सी ए कपिल अरोड़ा, राम जी मौर्य, राजेश तिरखा, शिखर अरोड़ा, अरविंद कुमार मामू, चंद्र प्रकाश गांधी प्रशांत कपूर, अनिल साहनी रेनू सागर, कपिल लोहनी गंगेश मिश्रा, हर ओम जौहरी, संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र सागर,त्रिलोक चंद्र शर्मा, सुभाष धमीजा, विजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply