उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में हुआ शुरू….

ख़बर शेयर करें -

1 जनवरी को शुरू हुई अपने दूसरे हफ्ते में चल रही है पहले अग्निवीर बैच की ट्रेनिंग…..

रानीखेत-1 जनवरी को शुरू हुई पहले अग्निवीर बैच की ट्रेनिंग अपने दूसरे हफ्ते में चल रही है। भारतीय सेना से जुड़े इन जवानों को रानीखेत के परमवीर चक्र मेजर सोमनाथ शर्मा द्वारा ऐतिहासिक मैदान में उच्च प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्रिगेडियर आईएस सम्याल ने बताया कि दिसंबर में रिपोर्ट कर चुके पहले अग्निवीर बैच की ट्रेनिंग 1 जनवरी से शुरू कर दी गई थी, और दूसरा बैच मार्च 2023 तक रिपोर्ट करेगा, जिसकी ट्रेनिंग उसके बाद जल्द ही शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

2023 के पहले भाग में 1150 अग्निवीर केंद्र में रिपोर्ट करेंगे। प्रशिक्षण बटालियन कमांडर केआरसी, कर्नल विक्रम जीत सिंह ने प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक मैदान में शारीरिक कसरत, ड्रिल, फायरिंग और विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। मैदान का एक बड़ा भाग दौड़ और ड्रिल की तैयारी के लिए इस्तेमाल होता है, और कुछ अन्य भागों में जिमनेजियम है और दो इनडोर हाल भी है, जिससे खराब मौसम में भी जवानों का प्रशिक्षण चलता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

बारिश के समय में ड्रिल के प्रशिक्षण के लिए एक ट्रेनिंग शेड मैदान के दूसरे छोर पर बनाया गया है। वहीं ट्रेनिग कर रहे अग्निवीर रंगरूट ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में परिवार जैसा माहौल है। प्रशिक्षक बहुत ही सहायक हैं।  खाने और रहने की उच्च सुविधाएं उपलब्ध है। मुझे विश्वास है कि यहां प्रशिक्षण पाने से हमारे बचपन का सपना साकार होगा और हम सभी भारतीय सेना की सेवा के लिए एक सक्षम सैनिक बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

Leave a Reply