उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

धूमधाम के साथ मनाया गया रामनवमी का त्यौहार, रामनवमी पर निकली गई शोभायात्रा…

ख़बर शेयर करें -

 

 

काशीपुर-(सुनील शर्मा) भगवान राम के जन्म दिवस के अवसर पर देशभर और देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार को काशीपुर में राम नवमी के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। रामनवमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

रामनवमी के अवसर पर रविवार को देर सायं काशीपुर में धूमधाम और बैंड-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकालीं गयी। शोभायात्रा देर शाम रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू हुई जोकि  महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, मुंशीराम का चौराहा, कटोराताल, माता मंदिर रोड से होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

महेश अग्रवाल ने बताया कि बीते 2 वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार कोविड-19 की बाध्यता खत्म होने के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

इस बार शोभायात्रा में भगवान गणेश की झांकी, मां सरस्वती की झांकी, दुर्गा माता की झांकी, राधा कृष्ण का नृत्य, हनुमान जी के साथ माँ लक्ष्मी और सरस्वती जी की झांकी और भगवान राम लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहे।

Leave a Reply