उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

भूस्खलन की जद में आने वाले परिवारों को नई जगह किया जाएगा विस्थापित-जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्योल….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-नैनीताल जिला अधिकारी धीरज सिंह गब्योल ने संवेदनशील स्थल की सम्मेलन सिलता व परिवार की सुरक्षा को देखते हुए भूवैज्ञानिक की टीम से वचन दूंगा का सर्वे कराया था जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी नैनीताल को ग्राम चोपड़ा के तोकढागणवचनढूगा पर

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

अपना स्थल छोड़कर नीचे की ओर बिल्डरो के खिसकने की जद में आने वाले संवेदनशील भवनो निवासरतू को चिन्हित करते हुए तत्काल अस्थाई रूप से अनियंत्रित स्थापित करने का निर्देश दिया अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को निर्देश दिया

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

कि वचनढूगा स्थान पर अपने स्थान छोड़कर नीचे की ओर खिसकने की संभावना वाले विशाल काय बोल्डर रोकने हेतु तत्काल आपदा न्यूनीकरण निधि का अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया

Leave a Reply