उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

दुग्ध संघ में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव,उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के उपलक्ष में पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत दुग्ध संघ परिसर में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा, सामान्य प्रबन्धक राजेंद्र सिंह चौहान तथा नवनियुक्त सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह द्वारा छायादार, फलदार व औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार......

पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति में हरियाली एंव खुशहाली के उद्देश्य से आंचल परिवार द्वारा दुग्ध संघ परिसर में आंवला, जामुन, बेल, अर्जुन व महुआ आदि पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रबंध कमेटी सदस्य भगवान सिंह कुमटिया,प्रभारी कारखाना प्रबंधक अतुल गुप्ता, सहायक प्रबंधक अभियंत्रण एच.सी.आर्या, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी उपार्जन मोहन जोशी,

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

 

प्रभारी मार्केटिंग संजय भाकुनी,प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी एमआईएस पान सिंह खत्री, परियोजना प्रबंधक बीना पांडे, गीता ओझा, हेमंत चौनाल, यशोदा बिष्ट, जानकी भट्ट मीनाक्षी, सुरेश चंद, राहुल खत्री आदि समेत दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply