उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

धूमधाम के साथ मनाया गया दशहरा पर्व अब बुराई पर हुई अच्छाई की जीत…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) दशहरे का त्यौहार पूरे देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। काशीपुर रामनगर रोड स्थित बीते रोज रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने शिरकत की। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी के मौके पर यहां बीते रोज देर शाम रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में रावण और कुंभकरण के आदम कद पुतलों का दहन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  साइबर सुरक्षा की रोकथाम के लिए ग्राम चौकीदारो के साथ की गोष्ठी.......

विजयादशमी के मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस वर्ष विजयदशमी के मौके पर आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई। शाम 7 बजे रामलीला मैदान में बाहर से आए कलाकारों द्वारा तैयार किए गए 55 फीट के रावण तथा 50 फीट के कुंभकरण के आदम कद पुतलों का दहन किया गया। इनके पूर्व दोपहर 3 बजे रामलीला मंच पर रंगारंग कार्यक्रम हुए।

 उधर दूसरी ओर दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करते हुए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए । जिसके तहत बाजपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टांडा उज्जैन मोड़ से शुगर फैक्ट्री रोड होकर चैती चौराहा से होकर भेजा गया। वहीं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई । बीते 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण रामलीला तथा दशहरा मेला आदि बाधित रहा। लोगों में दशहरा मेले को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रामलीला मंचन व दशहरे मेले को लेकर काफी दिन पहले से इसकी तैयारी शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कलाकारों ने बड़ी मेहनत से राज्य की संस्कृति और परंपराओं को वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से जीवंत किया- ऋतु खण्डूडी

 

रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभकर्ण के पुतलों पर भगवान श्रीराम द्वारा बाण चलाकर रावण का वध किया गया। असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय, भगवान श्रीराम ने रावण को मारकर लंका विजय के त्यौहार को विजयदशमी के रूप में मनाया गया। रामलीला मैदान में राम रावण का युद्ध देखने तथा रावण वध देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभकरण के पुतलों में विशेष आकर्षण का केंद्र हर साल की भांति इस बार भी आतिशबाजी रही। इससे पूर्व हनुमान द्वारा लंका दहन किया गया।

Leave a Reply