उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

डॉक्टर ने शरारती तत्वों पर लगाया अभद्रता करने का आरोप…..

ख़बर शेयर करें -

जसपुर/कोटद्वार- वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने एसएसपी एवं सीएमओ को पत्र भेजकर उनके और उनके सहायक के साथ शरारती तत्वों द्वारा अमानवीय एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश शर्मा ने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा कि 28 फरवरी को कुछ शरारती तत्वों ने अस्पताल परिसर में उनके और उनके सहायक मनदीप सिंह के साथ अमानवीय व्यवहार एवं शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

उन्होंने पूरे मामले की जांच कर संविधान सम्मत उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने अगर  कार्रवाही नहीं होने की दशा में लोक सेवा में लगे सभी चिकित्सक एवं लोक सेवकों का मनोबल कमजोर होने की बात कही। बताया कि अमानवीय व्यवहार के कारण वह शारीरिक एवं मानसिक अवसाद से वह अपने घर पर बीमार अवस्था में हैं। शासन को उन्होंने पुनर्विचार लेंगे।प्रार्थना पत्र भेजा है। उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अदालत  का दरवाजा खटखटाया न्याय लेंगे ।

Leave a Reply