रूद्रपुर-(एम् सालीम खान) जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में 03 अप्रैल 2022 को होने वाले उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ प्रारम्भिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने सभी नामित सैक्टर मजिस्टेªट व परीक्षा केन्द्र प्रभारियों निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार का इलैक्ट्राॅनिक डिवाईस न हो इसक विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से सम्बद्ध स्टाफ भी परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन नही ले जायेगा।
उन्होने कहा कि निर्वाचन की तरह ही निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व स्वतन्त्र परीक्षा कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने सभी सैक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही सभी परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्थ करा ले ताकि परीक्षा के समय किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराये ताकि सुरक्षा के कोई चूक न हो। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रो में पानी व शौचालय की व्यवस्था दुरूस्थ करा ले।
अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने बताया कि जनपद में काशीपुर, रूद्रपुर व खटीमा तीन परीक्षा जोन बनाये गये है। उन्होने कहा कि काशीपुर में 13, रूद्रपुर में 27 व खटीमा में 20 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होने कहा कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी, 10 बजे से 12 बजे तक व 02 बजे से 04 बजे तक। उन्होने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों से कहा है
कि निर्धारित समय से परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, कौश्तुभ मिश्रा, तुषार सैनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, तहसीलदार नितेश डागर सहित उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से आये प्रेक्षक व परीक्षा केन्द्रों हेतु नामित सैक्टर मजिस्टेªट आदि उपस्थित थे। जिला संवाददाता अजीत कुमार पांडे की रिपोर्ट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें