उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

 राष्ट्रीय लोक अदालत का उठाएं लाभ….

उधम सिंह नगर- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर ने जनपद में 11 फरवरी (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक रूद्रपुर सहित वाह्य स्थित दीवानी न्यायालयों काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज और किच्छा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार पाठक ने बताया कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटीगेशन के निम्न वादों का निस्तारण किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

 

जैसे:- भरण पोषण, धारा 138 एन0आई0एक्ट, धन वसूली, आपराधिक शमनीय और सिविल श्रम विवाद, विद्युत और जलकर बिल से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, धारा धारा 138 एन0आई0एक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम संबंधी वाद, विद्युत और जलकर बिल संबंधी वाद, वैवाहिक वाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वाद, भुगतान और भत्तों से संबंधित सर्विस के मामले, ज़िला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद और अन्य सिविल मामले (किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) आदि मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

इस संबंध में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर यादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पूर्व में दिनांक 12-01-2023 24-01-2023 को बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों, संबंधित अधिवक्तागण और वादकारियों के साथ प्री-सीटिंग मीटिंग का आयोजन भी किया गया है। इसके अतिरिक्त दिनांक 09-02-2023 को बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों, संबंधित अधिवक्तागण और वादकारियों के साथ प्री-सीटिंग मीटिंग का आयोजन प्रस्तावित है।

 

यदि किसी व्यक्ति को अपने लम्बित मामले को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहता है तो वह स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना मामला निस्तारित करवा सकता है। उन्होंने सर्व साधारण को सूचित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

तो वे 10 फरवरी से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में या दूरभाष संख्या 05944 250682 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply