उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

जिलाधिकारी गढ़वाल ने अयोजित की गोधन संरक्षण, डेंगू नियंत्रण और निर्वाचन से संबंधित वर्चुअल समीक्षा बैठक…..

ख़बर शेयर करें -

गौशाला में रखे गए पशुधन को किसी भी हालात में खुला ना छोड़ा जाए: सुनिश्चित करें

गैर सरकारी अस्पतालों से भी डेंगू नियंत्रण के संबंध में दैनिक रूप से संपूर्ण अपडेट प्राप्त करें…..

विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता शिफ्टिंग के कार्यों को मानक के अनुसार त्वरित गति से संपादित करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से गोधन संरक्षण, डेंगू नियंत्रण और निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा_ निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने गोधन संरक्षण के संबंध में निर्देशित किया कि जो भी गोधन  गौशाला में रखा जाए उसके पश्चात यह सुनिश्चित किया जाए कि वह गोधन किसी भी हालात में सड़क पर अथवा सार्वजनिक मार्ग पर घूमता हुआ ना दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

उन्होंने गौशाला को संपूर्ण क्षमता से संचालित करवाने तथा मानक के अनुरूप उसका संचालन करवाने के संबंधित उप जिला अधिकारियों और नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए। डेंगू नियंत्रण की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी गैर सरकारी अस्पतालों से भी डेंगू नियंत्रण की  संपूर्ण दैनिक जानकारी प्राप्त करें तथा जो गैर सरकारी अस्पताल डेंगू नियंत्रण का विवरण देने में आनाकानी करता है

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

तो उसके विरुद्ध आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डेंगू नियंत्रण के संबंध में डोर _टू _डोर सर्वे को लगातार करते  रहने तथा आवश्यकता के अनुसार कांटेक्ट, ट्रेसिंग, एलिसा टेस्ट और रैपिड टेस्ट करते हुए संबंधित पेशेंट को संपूर्ण और बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित उप जिला अधिकारियों को डेंगू नियंत्रण में आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की निगरानी भी करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने निर्वाचन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता शिफ्टिंग से संबंधित जो भी मानक के अनुरूप औपचारिकताएं पूरी की जानी है उसे ठीक से पूरी करें तथा शिफ्टिंग की प्रक्रिया में संबंधित व्यक्ति को सुनवाई का पूरा अवसर दें तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई करें। उन्होंने निर्वाचन के इस कार्य में संबंधित बीएलओ को गंभीरता से अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए।इस दौरान वर्चुअल बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित  विभागों के अधिकारी  जुड़े हुए थे।

Leave a Reply