उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा अनिश्चित कालीन तक कार्य बहिष्कार का ऐलान….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर के बैनर तले जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा अनिश्चित कालीन के लिए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया। जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ताओं के चेंबरों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार को बंद कर दिए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा कड़ा ऐतराज जताते हुए भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बंद करने पर विरोध जताया।

जिला बार एसोसिएशन को सचिव सुशीला महेता द्वारा जारी सूचना में अधिवक्ताओं के चेंबर में विद्युत आपूर्ति शुरू होने तक अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि जिला न्यायालय स्थित बार भवन में अधिवक्ताओं के चेंबरों में विद्युत की आपूर्ति जिला न्यायालय की स्थापना के समय से की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण के उपरांत अलग से कनेक्शन लेने को कहा जा रहा है जिसके लिए अधिवक्ताओं द्वारा आवेदन किया जा चुका है जो विद्युत विभाग स्तर पर लंबित है लेकिन आज विद्युत आपूर्ति बंद होने से अधिवक्ताओं के कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखे आदि बंद होने से अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply