उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कालेज की छुट्टी बनी काल, नया गांव में डूबने से दो छात्रों की मौत..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) रविवार का दिन 2 छात्रों के लिए काल बन गया। छुट्टी के दिन कॉलेज के दो छात्रों की कालाढूंगी नया गांव स्थित कार्बेट फॉल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं एक अन्य दोस्त जो अलग से अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था वह हास्य को याद कर सिहर उठा। रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप निवासी रिंकी मंडल और अभिजीत द्रोण कॉलेज के छात्र थे और रविवार को अपने दोस्तों के साथ कॉलेज टूर पर नैनीताल घूमने गए थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

लेकिन रूसी बाईपास पर भारी वाहनों के चलते उनकी बस को नैनीताल जाने नहीं दिया गया। जिसके बाद बस में मौजूद छात्रों ने कालाढूंगी के कार्बेट फाल जाने का फैसला किया। इस दौरान वहां नहाते समय डूबने से रिंकी और अभिजीत की मौत हो गई। जिसमें रिंकी का शव उसी दिन बरामद हो गया। जबकि अभिजीत का शव रेस्क्यू टीम को दूसरे दिन मिला। इस पूरे घटनाक्रम का चश्मदीद अलग से अपने दोस्तों के साथ कार्बेट फाल में गया, दिवाश इस हादसे को याद कर अब भी दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

जहां उसकी मुलाकात रिंकी और अभिजीत से हुई थी।यह लोग अपने अन्य दोस्तों के साथ नहा रहें थे। वही दिवाश ने अभिजीत को नहाने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी थी। जिसके कुछ देर बाद ही युवक दौड़ता हुआ आया और बोला कि दो युवकों फाल में डूब गए। उन्होंने वहां जाकर देखा तो वह रिंकी और अभिजीत ही थे। रेस्क्यू के बाद रिंकी का शव बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

लेकिन अभीजित का कोई पता नहीं चला। उन्होंने घबराकर मदद के लिए वहां मौजूद लोगों से गुजारिश की।घना अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन भी बंद कर दिया गया। दूसरे दिन उसका शव भी बरामद कर लिया गया।इस हादसे से दो दोस्तों की जान चली गई। 

Leave a Reply