क्राइम देश-विदेश

काबुल में बम धमाके में 25 स्कूली बच्चों की मौत…

ख़बर शेयर करें -

 

एक जगह फिदायीन हमलवार ने खुद को बम से उड़ाया, शिया इलाके में हमले

काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग सेंटर और स्कूलों पर बड़े बम हमले हुए हैं। हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है। बताया गया कि इन हमलों में 25 स्कूली छात्रों की मौत हो गई है। हमला काबुल के दश्त ए बर्ची इलाके में हुआ है। सूत्रों का कहना है कि अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल पर 3 से 5 आत्माघाती हमलावरों ने हमला किया है। उनमें से दो ने बम धमाके किए।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र स्कूल की क्लासों में अंदर बैठे थे। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। 20 से 25 मिनट के अंदर तीन धमाकों की बात सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काबुल के पश्चिम में मुमताज़ ट्रेनिंग सेंटर के पास यह बम विस्फोट हुए हैं। हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। आतारिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट होने की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

और विवरण बाद में साझा किया जाएगा। धमाकों के चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि विस्फोट में कई छात्र मारे गए हैं। वही काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे सिया भाइयों को निशाना बनाया गया। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने तीन धमाकों की पुष्टि की है लेकिन जानमाल के नुकसान और धमाके पर और अधिक जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

अफगानिस्तान के एक पत्रकार के मुताबिक काबुल के स्कूल में आत्मघाती हमलावर ने हमला किया है। जिस इलाके में यह हमला हुआ है वह इलाका सिया बहुमूल्य क्षेत्र है। विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य द्वार पर हुआ है जहां छात्र मौजूद थे। एक शिक्षक ने बताया कि बड़ी संख्या में हताहत होने का डर है। हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। (एजेंसी)

Leave a Reply