उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर परिसर नैनीताल का ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फ़ुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के आज फ़ाइनल अवसर पर DSB परिसर नैनीताल ने PG कॉलेज रामनगर के बीच खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में नैनीताल ने 4-3 पैनल्टी से विजय प्राप्त करी मुक़ाबले के प्रथम हाफ़ में रामनगर 1-0 की बढ़त से आगे चल रही थी

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

तथा द्वितीय हाफ़ में अन्त के पाँच मिनट में DSB परिसर नैनीताल ने 1 गोल कर मुक़ाबला बराबर कर दिया तथा  अंत में निर्णय के लिये पेनल्टी का सहारा लिया गया तथा 4-3 से मुक़ाबला जीत लिया इस अवसर पर आज के मुख्यातिथि कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर डी एस रावत जी उपस्थित थे कुलपति जी ने खेल को जीवन का एक अभिन्न अंग बताया तथा पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी प्रतिभाग करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरणा दी इसके अतिरिक्त परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर नीता बोरा शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय रावत प्रोफ़ेसर ललित तिवारी जी प्रोफ़ेसर डी एस बिष्ट डी एस ए महासचिव अनिल गड़ियाँ जी इसके अतिरिक्त निर्णायक के रूप में सौरभ  रावत देवेंद्र सिंह बोरा अखिलेश मंडल अपूर्व बिष्ट राहुल सुनील कुमार अनिता बोरा तथा विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार, पवन जी ललित जी नुवान वेस्ट भुवन बिष्ट जी जितेंद्र सिंह बेस्ट पवन खड़ायत आदि उपस्थित थे

Leave a Reply