उत्तराखण्ड ज़रा हटके

उत्तराखंड की सँस्कृतिक धरोहर से रुबरु होंगे विदेशी मेहमान रामनगर…….

ख़बर शेयर करें -

दीवारों पर की गई इस पेंटिंग में देखने को मिलेगी पुरे उत्तराखंड की झलक…..

उत्तराखंड-उत्तराखंड में जी 20 की दो महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं. जिसमें पहली बैठक 28, 29 और 30 मार्च को रामनगर में होनी है. उत्तराखंड जी-20 की पहली बैठक की मेजबानी के लिए तैयार है. इसके लिए रामनगर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिसके तहत जी-20 बैठक के आयोजन स्थल, दीवारों और सड़कों किनारे उत्तराखंड की सभ्यता, संस्कृति को दिखाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

रामनगर की दीवारें आजकल उत्तराखंड के रंग में रंगी नजर आ रही है. यहां की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग की गई है. दीवारों पर की गई इस पेंटिंग में आपको उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी. रामनगर में जी-20 की बैठक होनी है. जिसे देखते हुए आजकल रामनगर को चमकाया जा रहा है. जी 20 सम्मेलन में मेहमान अतिथियो को उत्तराखण्ड के कलाकार कुमाऊनी, गढ़वाली लोकनृत्य के माध्यम से राज्य जीवन शैली और यहां की सांस्कृतिक धरोहर से भी अवगत कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

इस काम की जिम्मेदारी फाइन आर्ट में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने उत्तराखंड की पहली महिला कुसुम पांडे को दी गई है.बता दें फाइन आर्ट में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड की पहली दृश्य कला आर्टिस्ट कुसुम पांडे और उनकी टीम ने 28, 29, 30 मार्च को होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर दीवारों पर उत्तराखड की संस्कृति को उकेरने का जिम्मा लिया है. कुसुम पांडे ने महाविद्यालय की दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति को उतारा है.

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

 

इन तस्वीरों में उत्तराखंड की संस्कृति, रहन-सहन के अलावा उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों को दर्शाया गया है. उनकी टीम अपनी कला के जरिए दीवारों के सौंदर्यीकरण के साथ साथ रामनगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने में जुटी हैं. कुसुम पांडे ने अपनी कला के जरिये दीवारों को जीवंत कर दिया है, जो बिना कहे ही उत्तराखंड को बड़ी खूबसूरती से बयां कर रही हैं.

Leave a Reply