उत्तराखण्ड ज़रा हटके भवाली

कैंचीधाम बाबा नीम करौली महाराज के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम…………

ख़बर शेयर करें -

भवाली-गुरुवार को कैंचीधाम बाबा नीम करौली महाराज के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। रात के दो बजे से ही भक्त लाइन में लग गए थे। सुबह पांच बजे से मंदिर का गेट खुलते ही भक्तों का रैला मंदिर परिसर में प्रवेश कर गया। सुबह सात बजे श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी। रात से ही भक्तजन सड़क पर ही बैठे रहे। मंदिर परिसर में दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की मेले में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद की गई हैं। भक्तजन विधिवत बाबा के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की इस बार करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

भवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने बताया कि भवाली से शटल सेवा से भक्त जन पहुंच रहे हैं। इसके चलते जाम की समस्या नहीं है। भीमताल से लेकर खैरना तक भारी पुलिस बल तैनात है। बताया गया है कि सुबह सात बजे तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी है।

Leave a Reply