उत्तराखण्ड रानीखेत

मां दूनागिरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दूर दूर से आए भक्त अपनी मुरादे लेकर….

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- विकासखण्ड द्वाराहाट के मां दूनागिरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में अत्यधिक भीड़ लगी रहती है।यह मंदिर माता वैष्णो रानी दुनागिरी के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के गर्भ गृह में माता रानी के साथ साथ शिव भी विराजमान है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

इस मंदिर के पुजारी मुख्यतः द्वाराहाट के दिखोली क्षेत्र के गिरी पंथ के लोग होते हैं।यहां पूरे सालभर भंडारे का आयोजन किया जाता है। किसी भी दिवस पर यहां भक्तों के लिए भंडारा तैयार मिलता है।

कहते हैं कि इस पहाड़ का नाम दूनागिरी इसलिए पड़ा जब प्रभु श्री राम के अनुज लक्ष्मण को मूर्छा लगी थी। उस समय हनुमान संजीवनी लेने गए और पूरा द्रोणांचल पर्वत ही उठा लाए। उसी द्रोणांचल पर्वत का एक टुकड़ा यहां पर गिरा। इसलिए इस स्थान का नाम दूनागिरी हो गया। इसी पर्वत के नाम पर हमारे देश के युद्धक पोत का नाम दूनागिरी पड़ा है।आज अष्टमी के दिन यहां पर काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए है और अपनी अपनी मुरादें माता रानी के सामने रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

Leave a Reply