उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की निगरानी में हुआ क्राप कटिंग कार्य सम्पन्न.

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जिलाधिकारी युगल किशोर खेत में क्राप कटिंग का कार्य सम्पन्न हुआ पन्त की निगरानी में वार्ड नं-01 फुलसुंगी के कृषक हरीश चंद्र गुम्बर पुत्र स्व0 जयचन्द गुम्बर सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया गया। कृषि एवं सांख्यकीय विभाग के नियमानुसार हरीश चंद्र गुम्बर के खेत में 43.3 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर क्रॉप कटिंग के लिए चिन्हित किया गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

क्रॉप कटिंग के दौरान निर्धारित खेत से कुल 18.800 किग्रा गेहूॅ प्राप्त हुआ। इस प्रकार औसतन उपज 43 कुन्तल प्रति हैक्टेयर है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढाने के साथ-साथ नई तकनीकों एवं मिश्रित खेती जैसे पहलुओं को बढाने का प्रयास करें जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार किये जाते है साथ ही इसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादित संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा बेस भी तैयार किया जाता हैं।

 

उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 200 विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर क्रॉप कटिंग का कार्य किया जाएगा एवं छः निजी कम्पनियों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, पार्षद सुरेश गौरी, अपर संख्यिकी अधिकारी पूरन चन्द्र बर्सिलिया, उत्तम सिंह, कानूनगो राधे सिंह राणा, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश सिंह धीकारी, विशाल गुम्बर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply