SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में हत्या मामले का हुआ खुलासा
दोनों बच्चियों को सकुशल किया बरामद
पुलिस टीम को SSP NAINITAL ने किया पुरुस्कृत
हल्द्वानी- शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व० श्री छोटे निवासी वार्ड नं0- 14 सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर द्वारा अपनी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना जो सात वर्ष पहले सौरभ के साथ विवाह कर अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी, जिसकी सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार होने के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न०- 168-2024, धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री उमेश मलिक द्वारा सम्पादित की गयी। चॅूकि मामला बेहद संवेदनशील एवं गम्भीर प्रवृत्ति का था जिस क्रम में श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रकरण की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र एवं सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। आदेशानुसार गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर सर्विलांस,
सीसीटीवी अन्य माध्यमों से पूछताछ ढॅूढ खोज कर अन्य स्थानों बरेली, बैगलौर, अयोध्या, आगरा, रूद्रपुर आदि स्थानों में सुरागरसी-पतारसी/दबिश देकर अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी सौरभ को दिनॉक- 03.05.2024 को रूद्रपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है /विभिन्न स्थानों में मामूर की गयी टीमों में से एक टीम उ०नि० दिनेश जोशी व उ०नि० संजीत राठौर एसओजी द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी की गयी तो मृतका का मोबाईल बरेली के किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा था पूछताछ में बताया कि उक्त मोबाईल एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था।
इसके पश्चात उक्त टीम द्वारा मथुरा जाकर अभियुक्त की तलाश की गयी जहॉ पर टीम को पता लगा कि सौरभ अपने दोनो बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है दाखिले हेतु जन्म प्रमाण पत्र लेने हेतु घर गया है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी कर रूद्रपुर में तलाश की गयी तथा अभियुक्त को रूद्रपुर गल्ला मण्डी के पास से दिनॉक- 03.04.2024 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त के संग दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ-
अभियुक्त सौरभ राज ने पूछताछ में बताया कि मैं अपनी पत्नी अस्था उर्फ अफसाना उम्र- लगभग 27 वर्ष पर आये दिन शक करता था, जिस कारण आये दिन हमारे बीच विवाद होते रहता था, तंग आकर मैंने दिनॉक- 08.04.2024 को अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा कर हत्या कर दी तथा अपने दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया। जो कि पुलिस की गिरफ्त में आ गया। प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी ने दिया ढाई हजार का इनाम
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पहली टीम में कोतवाल उमेश कुमार मलिक, मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, चंदन नेगी, जबकि दूसरे टीम में ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट, मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता, हेड कांस्टेबल इसरार अहमद, अरविंद, राजेश शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें