उत्तरप्रदेश रामपुर सियासत

सपा नेता आज़म की 55 बीघा जमीन पर प्रशासन का कब्जा…

ख़बर शेयर करें -

तार बांड करने जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची राजस्व विभाग की टीम

शत्रु सम्पत्ति पर होगी तारकसी चार हजार मीटर लगेगी तार

रामपुर-(एम सलीम खान) सपा के कद्दावर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में 13.8 हेक्टेयर शत्रु सम्पत्ति पर तारकसी किए जाने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली में पिलर लेकर राजस्व विभाग की टीम मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची और पिलर लगवाएं जाने का काम शुरू कर दिया। आज़म खां की जौहर यूनिवर्सिटी में 13.8 हेक्टेयर शत्रु सम्पत्ति है।

 

11 मई को लखनऊ से आईं प्रर्वतन निदेशालय ईडी की टीम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर दो दिन में शत्रु सम्पत्ति की नापाई कराईं थी और तमाम कागजों और नक्शों की पड़ताल की थी। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे राजस्व विभाग की टीम ट्रैक्टर ट्राली में पिलर भरकर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची और फिर पिलर लगवाएं जाने का काम शुरू करा दिया। उपजिलाधिकारी सदर मशीन मीना ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी में 13.8 हेक्टेयर 55.1 बीघा शत्रु सम्पत्ति है।

 

बुधवार को टीम ने शत्रु सम्पत्ति पर पिलर लगाने का काम शुरू कर दिया है।शत्रु सम्पत्ति की चार हजार मीटर तार से तारकशी कराईं जाएगी।इस दौरान तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार सहित पटवारी और कानूनगो मौजूद थे। जौहर यूनिवर्सिटी में शकील संपत्ति की नाप-जोख करने के लिए निदेशक अमित मिश्रा के नेतृत्व में ईडी की 5 सदस्य टीम 2 दिन से रामपुर में डेरा डाले हुए हैं। ईडी की टीम ने अपनी निगरानी में शत्रु संपत्ति की नपाई कराई थी और अपनी गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर 12 मई को लखनऊ के लिए भेज दीं थीं।

Leave a Reply