उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

यहाँ के विधायक ने किया निर्माण कार्य का लोकार्पण,विकास के पहिये ने पकड़ी रफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड 31 मलिक कालोनी में लालराम शंखवार के घर से सरदार जी खालसा की दुकान तक सीसी रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा उनका विधानसभा में लगातार प्रवास चल रहा है इस दौरान उनके द्वारा ताबातोड़ विकास कार्य के शुभारंभ किये जा रहे हैं निश्चित रूप से प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार विकास को लेकर सदैव तत्पर है और धामी सरकार के नेतृत्व में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ा है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

विधायक अरोरा ने कहा मलिक कालोनी में यह रोड जिस पर बरसात के कारण जलभराव की स्थिति हो जाती थी इसके निर्माण को लेकर वार्ड वासियो द्वारा अवगत कराया गया था जिसका लोकार्पण कर आमजन को यह मार्ग समर्पित कर दिया है। विधायक बोले विकास कार्य मे कोई कमी नही आने दी जाएगी और तेज गति से क्षेत्र में विकास कार्य कराये जायेगे । उनका प्रयास है रुद्रपुर क्षेत्र को विकास मॉडल के रूप में विकसित करना जो आने वाली पीढ़ियों के लिये एक सौगात हो जिससे हमारी युवा पीढ़ी को एक अच्छा सुविधाओं वाला वातवरण मिले।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल, पार्षद सुनीता मुंजाल, विक्की घई, लालराम,नरेश पाहुजा, माधुरी शर्मा, मोहित कक्कड़,अनिता ग्रोवर, तजेंद्र घई, वीरेंद्र शर्मा, मनोहर लाल,संजू छाबड़ा, राजेश पप्पल, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, सोनू गांधी, विकास कक्कड़, मोहित चड्डा, सोनू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply