उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल, कांग्रेसियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान….

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा, आर्य के नेता प्रतिपक्ष और कापड़ी के उप नेता बनने पर किया मिष्ठान वितरण

 कांग्रेस को मिलेंगे नयी ऊर्जा-सीपी शर्मा

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी आलाकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी करण माहरा को सौंपी है। वही बाजपुर से कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

जिसके बाद प्रदेश भर में कांग्रेसियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आईं हैं। कांग्रेसियों ने सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। इस दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि करण माहरा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से सूबे में कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जन हित के मुद्दों को सदन में गरीबों की आवाज उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने से युवाओं को मजबूती मिलेगी। वही कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा युवाओं को पीछे धकेलने का काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

 

लेकिन कांग्रेस ने यशपाल आर्य,करन माहरा और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, उससे युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा।इस दौरान पार्षद मोहन खेड़ा, सौरभ चिलाना, रविन्द्र कुमार, सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Leave a Reply