उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

उत्तरायणी एवं लोहणी मेले की संपन्न हुई बैठक…. 

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-नगर पंचायत सभागार में क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट की मौजूदगी में उत्तरायणी एवं लोहणी मेले की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंजाबी महासभा के संरक्षक हेमंत नरूला को अध्यक्ष चुना गया वही समाजसेवी पूरन रजवार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही अब तक अध्यक्ष रहे पवन चौहान को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर हेमंत नरूला ने कहा कि इस बार उत्तरायणी एवं लोहणी मेला पूरी दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा क्योंकि कोरोना काल की वजह से बीते 2 वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

ऐसे में उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान उत्तरायणी एवं पंजाबी संस्कृति लोहणी पर्व पर यहां भव्य मेले का आयोजन किए जाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई है और इसके लिए मैं नहीं हम की भावना से सभी लोग मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

उन्होंने अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस बार उत्तरायणी एवं लोहणी मेले का आयोजन बहुत अच्छी तरीके से किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Leave a Reply