उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ, में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन समारोह….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-रविवार को वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ, लामाचौड़ हल्द्वानी के प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा द्वारा लेविडिक्ट्री संबोधित किया गया जिसमे न्यायमूर्ति ने कानून के विद्यार्थियों कोंव्यापरिक विज्ञान के गुणों का आत्मसात करने का सुझाव दिया इसमें उन्होंने अनुशासन,इमानदारी और सुचिता के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से इन गुणों को आत्मसात करने तथा कानून के क्षेत्र में नई क्षमतओ को विकसित करने पर विशेष बल दिया

 

हल्द्वानी वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ, में राष्ट्रीयसेमिनार का आयोजन के दुसरे दिन आज प्रातः 10 बजे दुसरे टेकिनकल सत्र का आयोजन किया गया  जिसमे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विवि संस्थान निर्देशक डॉ0 एस0 के0 नवीन और उत्तराखंड उच्च न्यायलय के अधिवक्ता डॉ0 कार्तिकेय हरि गुप्ता रिसोस पर्सन के भूमिका में रहे सत्र का संचालन वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ, के सहायक प्रवक्ता श्री संदीप यादव  किया गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

दो दिवसीय सेमिनार में देश के विभिन्न  विश्वविद्यालय के शोधर्थियों ने कुल 130 शोध पत्र प्रस्तुत किये सेमिनार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने संबोधित किया विशिष्ट अतिथि प्रो0 के0सी0 जोशी, पुर्व कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल ने सेमिनार सामरिक प्रसगिता पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किये समारोह में बाबा साहेब अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के परास्नातक विधिक शिक्षा केन्द्र के निर्देशक प्रो0 प्रीति सकसेना ने जानने के आधिकार को  किया

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

साथ ही मिडिया द्वारा संतुलित प्रसारण के प्रकति पर बल दिया समारो में एस0 एस0 विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विवि विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ0 एस0डी0 शर्मा ने लोकतंत्र में मिडिया कि भूमिका के साथ  न्यायिक  पर सार गर्भित विचार प्रस्तुत किये समारोह की अध्यक्षता वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ के चेयरमैन डॉ0 चन्दशेखर जोशी ने की तथा अतिथियो का स्वागत सस्था के कार्यकारी निर्देशक श्री गोरव जोशी द्वारा किया गया इस अवसर पर विवि महाविधालय के  डॉ0 केदार पलडिया, डॉव माधव जोशी,डॉ0 निधि काण्डपाल, प्रो0 अभिमन्यु गाधी, प्रो0संदीप यादव, प्रो0 कपिल नैनवाल, पुस्तकालया हेमा दम्वाल उपस्थित रहें

Leave a Reply