उत्तराखण्ड ज़रा हटके

अभ्युदय परिवार शाखा जयहरीखाल द्वारा स्वच्छता रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक…..

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- अभ्युदय परिवार शाखा जयहरीखाल द्वारा स्वच्छता अभियान की तहत् स्वच्छता रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया रैली रघुनाथ मंदिर से मुख्य बाजार में निकली गई स्वच्छता अभियान महिलाओं बच्चों तथा बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करी महिलाओं ने मुख्य बाजार और रघुनाथ मंदिर की आसपास की झाड़ियों को काटा तथा बाजार के आसपास का कूड़ा साफ किया

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सूबे के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित……

अध्यक्ष प्रगति ने कहा मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए बाजार के पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भरा जिससे मच्छर उत्पन ना हो सुमन बहुगुणा ने कहा जयहरीखाल के आसपास की झाड़ियां बहुत बढ़ गई थी जिससे जंगली जानवरों का खतरा बढ़ रहा आसपास के झाड़ियों घास काटकर इस प्रकार के खतरे से बचा जा सकता है।अभी शाखा जयरीखाल के अन्य क्षेत्र में स्वच्छता अभियान करेगी अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा अभ्युदय परिवार की शाखा डेरियाखाल,

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण के लिए किया प्रेरित……

 

जयहरीखाल, पालकोट में शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके झाड़ियों को काटा कर जंगली जानवरों के खतरे से बचा जायेगा।साथ स्वच्छता अभियान में जिन बच्चों और महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी करी उनको 2 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जायेगा।अभियान में प्रगति, बसन्ती चौधरी, सुमन बहुगुणा, ममता शर्मा, रंजना असवाल, सोनिया डोबरियाल, मधु मैन्दौला, अनीता रावत , नीलम मैन्दौला,सुधा चौहान, सम्पत्ति देवी, ऊषा देवी, कंचन रावत,वन्दना मैन्दौला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply