उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

धूमधाम से निकली गणपति बप्पा मोरिया की नगर परिक्रमा उसके बाद पंडालों व घर पर किए गए बप्पा स्थापित…

ख़बर शेयर करें -

धूमधाम से निकली गणपति बप्पा मोरिया की नगर परिक्रमा,पंडालों व घर पर स्थापित किए गए बप्पा…

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में बुधवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को गाजे-बाजे व जुलूस के साथ गणेश प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित कर दी गईं। गणेश चतुर्थी के दिन पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता का विधि विधान से नेत्र पूजन किया गया। अगले 9 दिनों तक इन पंडालों में पूजा पाठ की धूम रहेगी। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने घरों में भी गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना कर स्तुति शुरू कर दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

गणेश चतुर्थी पर बुधवार को मैजिक और ठेलो पर सजी गणेश प्रतिमाओं को गाजे-बाजे व …गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने पंडालों में पहुंचाया। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मूर्तियों की स्थापना कराई गई। बुधवार को विधि विधान से गणेश पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं की पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

यहां पर अब सुबह शाम होने वाली आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। दिन भर गणपति बप्पा मोरया के धून गुंजायमान रहेगा। पंडालों को आकर्षक साज सज्जा की गई है। कहीं पर 5 दिनों तक वह 7 दिनों तक चलने वाले महोत्सव पर धूम रहेगी बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है। जहां दर्शन को लोग पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply