खटीमा-जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा शहर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंचकर माथा टेका तथा राष्ट्र एवं धर्म रक्षा में समर्पित अमर बलिदानियों को याद कर गुरु घर में अरदास की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को कुर्बान कर दिया परंतु अपना धर्म नहीं छोड़ा आज बाल शहीद दिवस के दिन हम गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चार पुत्रोंको नमन करते हैं
इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके चार साहिबजादे का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि धर्म और राष्ट्र के लिए बलिदान और त्याग करने वाले अमर शहीदों को आने वाली पीढ़ी हर समय याद रखेगी तथा उनसे प्रेरणा लेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें