कालाढूंगी-(ज़ुबैर आलम) शुक्रवार को कालाढूंगी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा कालाढूंगी के लिए 95 करोड़ 09 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है, योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा। राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीएम धामी के पहुंचते ही छोलिया नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और सांसद व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सीएम धामी का स्वागत करते हुए कालाढूंगी को दी गई योजनाओं पर आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस माह 04 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जा रही है तथा रिक्त पदों का अध्याचन आयोग को प्रेषित किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाना हो,
नई शिक्षा नीति लागू करना हो, नई खेल नीति लागू करना हो, सख्त नकल विरोधी कानून बनाना हो, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देना हो सभी का सरकार द्वारा कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कालाढूंगी की स्वास्थ्य सेवा को सुधारा जाएगा। 1858 की आयरन फाउंड्री को पर्यटन से जोड़ा जाएगा। धमोला स्थित लदुआगाड़ झरने को विकसित किया जाएगा। चलकलुवा में नाले पर पुल बनाया जाएगा। कालाढूंगी विकास से जुड़ी अन्य कई घोषणाएं भी की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें