उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

120 ग्राम स्मैक सहित पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

किच्छा-जनपद उधम सिह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र में एक व्यक्ति  की गिरफ्तारी कर उससे करीब 120 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई की गई। के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक, महोदय के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजुनाथ टि सि के निर्देशन में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए किच्छा चैराहे से अभियुक्त बदन पाल पुत्र अजय पाल, निवासी खुनक, थाना बिनावर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही। जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से काफी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर पुलिस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बदायूं के एक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से व्यवसायिक मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

अभियुक्त के विरुद्ध थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है । उधम सिंह नगर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ड्रग्स डीलरों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई करती रहेगी, और ऐसे ड्रग्स डीलर जो पड़ोसी राज्यों से अपने घरों में बैठकर उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं उन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

Leave a Reply