उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

हत्या के लिए अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

ख़बर शेयर करें -

पन्तनगर-शनिवार को चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा रेडिशन होटल के बाहर गेट के पास एक महिला व एक पुरूष का कुछ अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण किया गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी सिडकुल से पुलिस कर्मियो द्वारा मौके पर जाकर जाँच की गयी तो पता चला की 03 लोग एक सफेद रंग की हुन्डई ऐसेन्ट कार से आये तथा जिनके द्वारा एक काले रंग की थार गाडी के सवार 01 पुरूष व 01 महिला के साथ मारपीट कर उन्हें अगवा कर हल्द्वानी की ओर लेकर भागे है। थाना पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में तत्काल सूचना पुलिस कन्ट्रोल के माध्यम से वाहन की तलाश हेतु चैकिंग शुरू करायी गयी ।

 

तथा जाँच के दौरान पता चला की तीनो बदमाश अगवा किये गये व्यक्ति को मरा समझकर छोड़कर भाग गये है। तथा घटना में घायल व्यक्ति को कुछ लोगो द्वारा नारायण हास्पिटल विलासपुर जिला रामपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल में पहुँचकर घायल के बारे में जानकारी की गयी तो घायल व्यक्ति रिजवान अल्वी पुत्र मो0) उस्मान अल्वी निवासी रत्ना मडैया केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर के सम्बन्ध मे पूछताछ में पता चला की रिजवान द्वारा इलमा नाम की महिला से दूसरी शादी की गयी है। जिसके परिवार वाले शादी से ‘खुश नही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

इसी कारण इलमा के चाचा शाकिर व चचेरा भाई रेहान व बुआ का लडका महबूब ने रिजवान व इलमा को जान से मारने के लिए अपहरण किया तथा दोनो को बन्धक बनाकर जंगल की ओर ले गये तथा गाडी के अन्दर महबूब व रेहान व शाकिर ने मिलकर रिजवान के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया तथा लडकी इलमा पर भी जानलेवा हमला किया गया। उक्त जानलेवा हमले में रिजवान बेहोश हो गया जिसे मरा समझकर तीनो लोग रिजवान व इलमा को छोडकर भाग गये। जिन्हे कुछ लोगो द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

उक्त घटना के सम्बन्ध में रिजवान के भाई मो0 रेहान पुत्र मो0 उस्मान निवासी ग्राम रत्ना मडैया केलाखेडा थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ0आई0आर0नं0-62/2023 धारा 342/307/364/427 भादवि0 बनाम् 1-शाकिर, 2- रेहान, 3-महबूब सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित पाँच सितारा होटल के बाहर हुई दुष्साहसिक घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर जिला उधम सिंह नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सर्किल पन्तनगर जिला उधम सिंह नगर द्वारा उक्त घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिडकुल व एस0ओ0जी0) काशीपुर व थाना केलाखेडा से पुलिस कर्मियो की टीम गठित की गयी।

 

उक्त अभियोग में अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा को समय 04.25 बजे अभियुक्त महबूब खान उपरोक्त को रामपुर रोड खानपुर की तरफ उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से मय घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 18 क्यू-0034 हुन्डई ऐसेन्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा दौराने पूछताछ अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कार हुन्डर्ड ऐसेन्ट व घटना में प्रयुक्त एक स्टीलनूमा धातु का घातक हथियार ( तलवारनुमा) बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

तथा अभियुक्त शाकिर खाँ उपरोक्त व अभियुक्त रेहान खाँ उपरोक्त को दिनांक- 10-04-2023 को छत्तरपुर मोड से आगे रेलवे पटरी की किनारे की ओर सिडकुल पन्तनगर में समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त रेहान के निशानदेही पर जंगल की झांडी के बीच से घटना में प्रयुक्त एक अदद धारदार हथियार चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियोग का पुलिस टीम द्वारा अल्प अवधि में सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तारशुदा 03 अभियुक्तो गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply