उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं को लेकर सीडीओ ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश…

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज प्रातः 10.10 बजे विकास भवन स्थित कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बहुउद्देश्य वित्त एवं विकास निगम, आत्मा परियोजना, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा उद्यान विभाग के एकल कक्ष में संचालित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के वरिष्ठ सहायक, अर्थ एवं संख्या विभाग के तीन अपर सांख्यिकीय अधिकारी, एक प्रवर सहायक, एक अनुसेवक दो कम्प्यूटर सहायक व दो पीआरडी स्वंय सेवक अनुपस्थित पाये गये।

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को दिये। उन्होने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये अपनी संस्तुति सहित इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों का रख-रखाव, सफाई व्यवस्था, अल्मारियों में क्रमांक अंकित नही होना, अल्मारियों के अन्दर रखे अभिलेखों का सूक्ष्म विवरण मुख्य भाग में अंकित नही होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि कहा कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन  करना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित समय के उपरांत ही कार्यालय से प्रस्थान करें। उन्होने कहा कि कार्यालय अवधि में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यालयों की सफाई व्यवस्था एवं समस्त अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यवस्थित कराने हेतु अभियान के रूप में कार्य करेें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन गम्भीरता पूर्वक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विकास भवन परिसर एवं विकास भवन स्थित कैन्टीन के पीछे अनुपयोगी भूमि में सफाई कराते हुए परिसर का सौन्दर्यकरण करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी को दिये।

 

Leave a Reply