रामनगर- परिजनों को वीडियो कॉल करके नैनी झील में कूदने की बात कहने वाले रामनगर के युवक का शव आज नैनीताल में नैनी झील से बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त उसकी बुआ ने की है जबकि समाचार लिखे जाने तक परिजन नैनीताल के लिये रवाना हो गए है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार शाहनवाज सैफ़ी (आयु 29 वर्ष) पुत्र निजामुद्दीन सैफ़ी, निवासी-शक्तिनगर, रामनगर (नैनीताल) की मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने पुष्टि करते हुऐ बताया कि मृतक की शिनाख्त शाहनवाज सैफ़ी के रूप में हुयी है।

