बिंदुखत्ता में नए विद्युत पोल एवं स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस मामले में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्वारा किए गए प्रयासों से इस समस्या का समाधान हो सका है और अब बिंदुखत्ता में नए विद्युत पोल और स्थाई विद्युत कनेक्शन लग सकेंगे।
दरअसल पूरा मामला आरटीआई से तब खुला जब विद्युत विभाग द्वारा नए विद्युत पोल और स्थाई विद्युत कनेक्शन की मांग करने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया जाता था की बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण से संबंधित कोई नया कार्य नहीं किया जा सकता, हालांकि ऐसा कोई आदेश नहीं होने की वजह से बिंदुखत्ता की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
वही नए विद्युत पोल और विद्युत कनेक्शन का आदेश होने के बाद बिंदुखत्ता भाजपा मंडल महामंत्री मनोज बसनायत एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष और उत्तराखंड वन विकास निगम के निदेशक कुंदन चुफाल द्वारा संयुक्त रूप से काररोड मुख्य बाजार में पटाखे जलाकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की गई। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद प्रेषित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें