उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

भाजपा नेता ने आयोजित किया निशुल्क जांच शिविर 22 लोगों को दी आंखों की रोशनी……

ख़बर शेयर करें -

22 लोगों को दी आंखों की रोशनी मरीजों के घर जाकर जाना हालचाल….. 

कालाढूंगी- कालाढूंगी क्षेत्र के अन्तर्गत पवलगढ़ स्थित टीकाराम गोपालदत्त सेवा दीप निकेतन पुस्तकालय दोहनिया में उत्तरांचल उत्थान परिषद ने 22 लोगों को आंखों की रोशनी दी सभी मरीजों का भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाठक ने घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। आपको बता दे कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाठक कि अगुवाई में उत्तरांचल उत्थान परिषद ने पवलगढ़ में 19 फरवरी को 22 लोगों कि आंखों की रोशनी दी और सभी मरीजों का पाठक ने उनके घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

 

इस दौरान भाजपा नेता मनोज पाठक ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य के लिए तरह तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि शिविर में मरीजों कि विभिन्न जांच के साथ ही आंखों की जांच से लेकर आपरेशन दवाईयां और चश्मा तक का खर्चा निशुल्क होता है और जिन्हें दवाईयों कि जरूरत होती है उन्हें फ्री में दवाईयां भी दी जाती है उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी रोशनी दिलाना बड़ा पुन्य का काम है उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर उनके द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

इस अवसर पर नन्दन सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह रावत,चना देवी ,नरूली देवी,नन्दा बल्लभ भट्ट मौजूद रहे हैं इसके  आलाव शिव मंदिर में महाशिव पुराण कथा को मनोज पाठक ने सुना और प्रसाद ग्रहण किया इधर हुए आंखों के सफल आपरेशन पर मरीजों ने भाजपा नेता मनोज पाठक को भी धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply