उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

हरिद्वार से जल भरकर दूरदराज के कांवरियों का जत्था काशीपुर पहुंचना हुआ शुरू

ख़बर शेयर करें -

 काशीपुर-(सुनील शर्मा) एक मार्च को आने वाले महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से जल भरकर दूरदराज के कांवरियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है। रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, बहेड़ी, लालकुआं समेत विभिन्न स्थानों के शिव भक्त कांवर में जल भरकर काशीपुर पहुंच रहे हैं। काशीपुर पहुंचे कांवरियों का स्थानीय भक्तों के द्वारा जगह जगह भंडारे आदि की व्यवस्था कर स्वागत किया जा रहा है तो वहीं उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रुट डायवर्जन कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। महाशिवरात्रि के त्यौहार में अब 3 दिन का समय शेष रह गया है।

 

ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के कांवरियों के काशीपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।  हरिद्वार से कांवर में जल भरकर लाने वाले कांवरियों के बम बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से काशीपुर शहर शिवमय हो गया। आपको बताते चलें कि काशीपुर में खटीमा, बनबसा, रामपुर, पीलीभीत, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा और बाजपुर तथा सुल्तानपुर पट्टी आदि स्थानों के कांवरिया काशीपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं जोकि काशीपुर में अल्प  विश्राम कर अपनी मंजिल के लिए रवाना हो रहे हैं तो वही युवा कांवरियों का जोश देखते ही बनता है। वहीं शिवभक्तों को बारिश भी नहीं डिगा पा रही है। कांवरिया अपनी कावर पर तिरंगा झंडा लगाकर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच शिव भक्त भोले भोले के भजनों पर झूमते नाचते गाते दिखाई दिए !

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

कंधे पर भोलेनाथ की कांवड़ लिए हर-हर भोले, बम-बम भोले, चल भोले के द्वार चल, होगा बेड़ा पार चल, जयकारा वीर बजरंगे हर हर महादेव जैसे नारे गाते हुए कांवड़िये काशीपुर पहुँच रहे हैं। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा नगर शिवमय हो गया। कांवड़ियों के पैरों में कंकड़ चुभने से छाले पड़ जा रहे हैं। फिर भी वह भोलेनाथ शिवशंकर की श्रद्धा लिए नंगे पाँव चले जा रहे हैं। नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जगह जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दूरदराज के कांवरियों के मुताबिक बारिश भी उनके कदम नहीं डिगा पाएगी, क्योंकि यह सब भोलेनाथ की कृपा है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

रुद्रपुर से चलकर हरिद्वार से जल भरकर लाने वाले कांवरिया दीपक के मुताबिक लगातार बरसात के बावजूद उन्होंने सब जिम्मेदारी भोलेनाथ पर छोड़ दी है और वही उन्हें मंजिल तक छोड़ेंगे। एक अन्य शिवभक्त रविन्द्र निंजा ने कहा कि भोलेनाथ अगर उनकी मंजिल और दूर होती तो वह और खुशी खुशी से काँवर लाते। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इस बार हरिद्वार के आसपास किसी भी तरह के भंडारे और पानी की व्यवस्था नहीं थी लेकिन उन्होंने सरकार ले द्वारा हरिद्वार में कांवरियों पर फूल बरसाने पर सरकार का धन्यवाद भी दिया। शिवरात्रि के पर्व हरिद्वार से कांवर में जल भरकर लाने वाले शिव भक्तों की सेवा को पुण्य माना गया है

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

 

तो इन शिव भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह जगह कैम्पों, भंडारों आदि की व्यवस्था की जाती है तो वहीं प्रशासन भी इन्हें कोई दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था करता है। काशीपुर मे पुलिस की तरफ से इनके लिए सुरक्षा के ख़ास बंदोबस्त किये हैं। कांवरियों की सुरक्षा की कमान खुद एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने संभालते हुए शहर में जगह जगह पुलिस की टीमें लगा दी हैं। एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक का भी डायवर्जन किया गया है। इसके अलावा कांवरियों के रास्ते में चलने वाली ई-रिक्शाओं पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

Leave a Reply