उत्तराखण्ड ज़रा हटके

हत्या का फरार अभियुक्त दिनेशपुर पुलिस की गिरफ्त में एक अभियुक्त पूर्व में ही हो चुका है गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 08.06.2023 को वादिनी इन्द्रा खडायत पत्नी कुन्दन सिंह खडायत निवासी ग्राम मदनापुर थाना दिनेशपुर जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बावत स्वयं के पुत्र प्रेम सिंह खडायत उम्र 23 वर्ष जो दिनांक 05.06.2023 को बिना बताये घर से कही चले जाने विषयक लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदा प्रेम सिंह खडायत की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी,गुमशुदगी दर्ज होने के उपरान्त गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के घर के आस पास , दिनेशपुर ,गदरपुर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक करने के साथ साथ गुमशुदा प्रेम सिंह खडायत  के दोस्तो के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल ली गयी

 

तथा प्रेम सिंह खडायत के संदिग्ध दोस्तों को पूछताछ हेतु सम्भावित स्थानो  में दबिशे दी गयी एवं प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उक्त गुमशुदगी को दिनांक 12.06.2023 को FIR NO. 108/2023 U/S 365 भादवि में तरमीम कर पंजीकृत किया गया। दिनांक 14.06.2023 को अभियुक्त जंगबहादुर पुत्र संपतराम निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर जनपद – ऊधम सिंह नगर से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त की निशादेही पर उसके घर के बाहर सडक किनारे से मुकदमा उपरोक्त के गुमशुदा प्रेम सिह खडायत का शव बरामद कर व घटना मे प्रयुक्त पलसर मो0सा0 बरामद कर अभियोग मे धारा 302/201/365/120बी भा0द0वि0 की बृद्धि करते हुए  अभियुक्त जंगबहादुर उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे सब जैल हल्द्वानी मे निरुद्ध है मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आये अभियुक्त हर्ष चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी निवासी चक्कीमोड रामलीला ग्राउण्डके पीछे थाना दिनेशपुर तथा जितेन्द्र चौधरी जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

घटना मे वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन के मार्गदर्शन मे थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेत्तृव मे घटना मे वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी थे , उक्त क्रम मे दिनांक 18.06.2023 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर वांछित अभियुक्त हर्ष चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी चक्कीमोड रामलीला ग्राउण्ड के पीछे थाना दिनेशपुर स्थायी निवासी छुरमुडेला सरदाने गांव थाना सरहाले जिला मेरठ उ0प्र0 को गदरपुर रोड पर अण्डर पास के ऊपर मैन हाईवे रोड पर पकड लिया। दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरी सह अभियुक्त जंगबहादुर से दोस्ती दिनेशपुर में आईटीआई की पढ़ाई के दौरान पिछले 8-9 महीने पहले हुयी थी हम दोनों नशा करने के आदि है मृतक प्रेम सिंह खड़ायत मेरा  करीबी दोस्त था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

शराब के नशें में प्रेम सिंह उग्र व्यवहार करता रहता था तथा आये दिन मेरे साथ मारपीट करता रहता था और प्रेम सिंह मुझे अपना नौकर समझता था तथा आये दिन झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर मैने उसको जान से मारने का मन बना लिया था । जंगबहादुर मेरे दुख से परेशान था जिस कारण वह भी मेरे साथ तैयार हो गया और हम दोनों ने योजना बनाकर केलाखेडा से आगे ले जाकर  प्रेम सिंह खडायत की हत्या कर दी और शव को वही झाडियो मे छिपा दिया  और प्रेम सिह की हत्या करने के बाद हमने जंगबहादुर के बडे भाई नचिकेतू उर्फ छोटू व अभि0 हर्ष के पिता जितेन्द्र को प्रेम सिह की हत्या किये जाने के सम्बन्ध मे पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया । जिसके पश्चात अभियुक्तगणो द्वारा मृतक प्रेम सिह के शव को मो0सा0 मे लाकर जंगबहादुर के घर के बाहर सडक किनारे फावडो से गड्डा खोदकर दबा दिया और मृतक के मोबाईल फोन व फावडो को NDRF कैम्प के पास झाडियो मे छिपा दिया

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

उसके बाद अभियुक्तगण जंगबहादुर के गांव बस्ती चले गये । उक्त प्रकरण मे अभियुक्त जंगबहादुर को दिनांक 14.06.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है , दिनांक 19.06.2023 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हर्ष चौधरी को गदरपुर रोड पर अण्डर पास के उपर मैन हाईवे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हर्ष चौधरी से पूछताछ पर उसके द्वारा मृतक प्रेम सिह का मोबाईल फोन व शव को गड्डे मे दबाने के लिये प्रयोग मे लाये गये फावडो को अभियुक्त हर्ष चौधरी की निशानदेही मे बरामद किया गया । अभियुक्त जंगबहादुर के बडे भाई नचिकेतू उर्फ छोटू द्वारा साक्ष्य गायब करने मे सहयोग करना प्रकाश मे आया है , जो वर्तमान मे घर पर नही है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जायेगे ।

 

Leave a Reply